अनाथालय में चला जागरूकता कार्यक्रम

फोटो ट्रैक परमनरेगा आयुक्त व लायंस क्लब के सदस्य पहुंचे अनाथालयरांची. मनरेगा व लायंस क्लब रांची नॉर्थ की ओर से निवारणपुर स्थित अनाथालय में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. यहां आदिम जाति सेवा मंडल की ओर से अनाथालय का संचालन किया जा रहा है. मौके पर बच्चों के बीच पटाखा, डिक्शनरी व मिठाइयां बांटी गयीं. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:02 PM

फोटो ट्रैक परमनरेगा आयुक्त व लायंस क्लब के सदस्य पहुंचे अनाथालयरांची. मनरेगा व लायंस क्लब रांची नॉर्थ की ओर से निवारणपुर स्थित अनाथालय में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. यहां आदिम जाति सेवा मंडल की ओर से अनाथालय का संचालन किया जा रहा है. मौके पर बच्चों के बीच पटाखा, डिक्शनरी व मिठाइयां बांटी गयीं. इस अवसर पर मनरेगा आयुक्त राहुल पुरवार ने बच्चो से बातचीत की. उन्होंने बच्चों से उनकी समस्याएं सुनीं साथ ही संस्थान के संचालन में आ रही कठिनाइयों से भी वे अवगत हुए. उन्होंने इसका समाधान निकालने की बात कही. उन्होंने बच्चों से साफ-सफाई में ध्यान देने कहा. मनरेगा आयुक्त ने संस्थान का निरीक्षण किया. साथ ही यहां की व्यवस्था व सफाई की तारीफ की. मौके पर विभाग की ओर से अनिल कुमार सिंह, रश्मि सिंह, आनंद गोपाल शर्मा, लायंस क्लब के अरुण केजरीवाल, प्रदीप राजगढि़या, दीपक लोहिया, संजीव पोद्दार व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version