पेंटावैलेंट की तैयारी पर बैठक….एक तसवीर है
रांची. आरसीएच परिसर में बुधवार को नियमित टीकाकरण पर एक बैठक का आयोजन किया गया. अभियान निदेशक आशिष सिंहमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नया टीका पेंटावैलेंट के बतौर नियमित टीका समावेश व नियमित टीकाकरण में होनेवाली बाधाओं की पहचान व इनके निराकरण को लेकर थी. अंतर विभागीय समन्वयन के लिए शिक्षा, वन […]
रांची. आरसीएच परिसर में बुधवार को नियमित टीकाकरण पर एक बैठक का आयोजन किया गया. अभियान निदेशक आशिष सिंहमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नया टीका पेंटावैलेंट के बतौर नियमित टीका समावेश व नियमित टीकाकरण में होनेवाली बाधाओं की पहचान व इनके निराकरण को लेकर थी. अंतर विभागीय समन्वयन के लिए शिक्षा, वन व पर्यावरण तथा सूचना व प्रसारण विभागों के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित थे. इस दौरान एमडी ने राज्य के पोलियो मुक्त होने पर सभी पदाधिकारियों को बधाई दी. इस अवसर पर निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य डॉ सुमंत मिश्रा व निदेशालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.