अधूरी योजनाओं को अविलंब पूर्ण करें : डीडीसी…..ओके
फोटो 7 बैठक में योजनाओं की समीक्षा करते डीडीसी मंजूनाथ भजंत्री खूंटी . जिला परिषद खूंटी की बैठक बुधवार को डीडीसी मंजूनाथ भजंत्री व जिप अध्यक्ष मायालिना तोपनो की उपस्थिति में हुई. मौके पर पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष, 13वें वित्त आयोग, राजीव गांधी पंचायत सशक्तीकरण अभियान, आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत भवनों की मरम्मत, तालाब जीर्णोद्धार, […]
फोटो 7 बैठक में योजनाओं की समीक्षा करते डीडीसी मंजूनाथ भजंत्री खूंटी . जिला परिषद खूंटी की बैठक बुधवार को डीडीसी मंजूनाथ भजंत्री व जिप अध्यक्ष मायालिना तोपनो की उपस्थिति में हुई. मौके पर पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष, 13वें वित्त आयोग, राजीव गांधी पंचायत सशक्तीकरण अभियान, आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत भवनों की मरम्मत, तालाब जीर्णोद्धार, ई-पंचायत तथा जिला परिषद द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीडीसी ने पंचायत सचिवालय मरचा व इंदीपीड़ी का निर्माण कार्य नवंबर तक पूरा करने, राजीव गांधी पंचायत सशक्तीकरण अभियान योजना अंतर्गत 26 पंचायत भवनों में रैंप निर्माण, महिला शौचालय, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था हेतु एक सप्ताह के भीतर प्राक्क्लन तैयार करने,सभी अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने, पूर्ण पंचायत भवनों को संबंधित मुखिया को हस्तगत करने, अड़की के निर्माणाधीन पंचायत सचिवालय सरगेया व सिंदरी का कार्य अविलंब पूर्ण करने तथा निर्माणाधीन मॉडल डाकबंगला का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 में प्राप्त आवंटन से तोरपा प्रखंड के दियांकेल, अड़की के पुरनानगर, कर्रा के हारुहप्पा तथा मुरहू के चारिद में आंगनबाड़ी केंद्र भवन मरम्मत की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. वहीं पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष योजना अंतर्गत वार्षिक कार्य योजना 2014-15 से योजनाओं की सूची समर्पित किया गया, जिसे पारित कर प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिप उपाध्यक्ष संगीता कुमारी सहित जिप सदस्य, प्रमुख आदि उपस्थित थे.
