उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागी पुरस्कृत..ओके
-पिपरवार विकास विद्यालय में लगी विज्ञान सह कला प्रदर्शनीपिपरवार. पिपरवार विकास विद्यालय किचटो में बुधवार को विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. सीएचपी/ सीपीपी परियोजना के वरीय कार्मिक अधिकारी अशोक चांदेकर ने प्रदर्शनी का उदघाटन किया. प्रदर्शनी में संदीप ग्रुप के जल विद्युत मॉडल को प्रथम, वीरेंद्र ग्रुप के वाशरी मॉडल को द्वितीय […]
-पिपरवार विकास विद्यालय में लगी विज्ञान सह कला प्रदर्शनीपिपरवार. पिपरवार विकास विद्यालय किचटो में बुधवार को विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. सीएचपी/ सीपीपी परियोजना के वरीय कार्मिक अधिकारी अशोक चांदेकर ने प्रदर्शनी का उदघाटन किया. प्रदर्शनी में संदीप ग्रुप के जल विद्युत मॉडल को प्रथम, वीरेंद्र ग्रुप के वाशरी मॉडल को द्वितीय व भागीरथ ग्रुप के मार्स ऑरबिटल मॉडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डीएन महतो ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं मानव सेवा धर्म संघ की ओर से जरूरतमंदों के बीच वस्त्र बांटे गये. इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया. कार्यक्रम का संचालन बीडी यादव व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य बीडी महतो ने किया.