बिजली चोरी के आरोप में सात पर प्राथमिकी
मनिका. बिजली चोरी के आरोप में प्रखंड मुख्यालय के सात लोगों पर विभाग के जेइ सीताराम चातोंबा ने मनिका थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ सेराजुद्दीन अंसारी, संजय कुमार व संतोष चंद्र गोस्वामी (प्रत्येक) पर 20736 रुपये, धीरज कुमार सोनी पर 6150, केदार साव पर 10668 रुपये, आबिद अंसारी पर 10368 व छठु साव पर […]
मनिका. बिजली चोरी के आरोप में प्रखंड मुख्यालय के सात लोगों पर विभाग के जेइ सीताराम चातोंबा ने मनिका थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ सेराजुद्दीन अंसारी, संजय कुमार व संतोष चंद्र गोस्वामी (प्रत्येक) पर 20736 रुपये, धीरज कुमार सोनी पर 6150, केदार साव पर 10668 रुपये, आबिद अंसारी पर 10368 व छठु साव पर 41472 रुपये जुर्माना लगाया है.