61 वर्ष की उम्र में एमबीए की डिग्री ली डॉ मोहसीन ने

विज्ञापन से संबंधितफोटो ट्रैक पररांची. देश के वरिष्ठ कॉर्डियोलाजिस्ट डॉ मोहसिन वाली ने 61 वर्ष की उम्र में सिक्किम मनिपाल विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है. विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षांत समारोह में इन्हें एमबीए डिग्री इन हेल्थ केयर साइंसेज की डिग्री दी गयी. सिक्किम के राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:02 PM

विज्ञापन से संबंधितफोटो ट्रैक पररांची. देश के वरिष्ठ कॉर्डियोलाजिस्ट डॉ मोहसिन वाली ने 61 वर्ष की उम्र में सिक्किम मनिपाल विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है. विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षांत समारोह में इन्हें एमबीए डिग्री इन हेल्थ केयर साइंसेज की डिग्री दी गयी. सिक्किम के राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल (से) वीके सिंह, मानव संसाधन राज्य मंत्री आरबी सुब्बा, स्वास्थ्य मंत्री अर्जुन घटानी, राज्य के मुख्य सचिव आर ओंग्मू, विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर डॉ रामदास एम पाई की उपस्थिति में इन्हें डिग्री प्रदान की गयी. देश भर में सबसे युवा डॉक्टर बनने का गौरव और 33 वर्ष की आयु में पद्म श्री पानेवाले डॉ मोहसिन ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने कार्यक्रम में प्रशासनिक दक्षता के विकास पर भी बल दिया.

Next Article

Exit mobile version