एजेंसियां, वाशिंगटन पेंटागन ने कहा है कि सीरिया में इसलामिक स्टेट की आक्रामकता का सामना कर रहे कोबानी शहर में स्थिति नाजुक है. हालांकि, शहर के ज्यादातर हिस्से अब भी कुर्द बलों के नियंत्रण में हैं. अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा, ‘कोबानी में स्थिति अब भी नाजुक है. हमारा आकलन है कि शहर के ज्यादातर हिस्सों पर कुर्द बलों का नियंत्रण है.’ कहा कि इसलामिक स्टेट के बल इसके लिए लगातार खतरा बने हुए हैं. अमेरिका लगातार हमले जारी रखे हुए है. किर्बी ने कहा, ‘हम कुर्द बलों की मदद के लिए शहर में और इसके आसपास लक्ष्यों पर लगातार हमले कर रहे हैं. इसलिए, वहां अब भी बहुत जटिल, युद्धमय वातावरण है.’ व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने हालांकि कहा कि कई हफ्तों से कोबानी में मानवीय सहायता की स्थिति ‘काफी खराब’ रही है. कहा, ‘हमने देखा है कि आइएस कोबानी के भीतर और आसपास हमले कर रहा है, जिसमें निर्दोष नागरिक मारे गये हैं या घायल हुए हैं.’ कहा कि सीरिया में इस खास शहर पर आइएस के फोकस ने संघर्ष का महत्व बढ़ा दिया है. अमेरिका कोबानी में स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है.
कोबानी में स्थिति नाजुक : पेंटागन
एजेंसियां, वाशिंगटन पेंटागन ने कहा है कि सीरिया में इसलामिक स्टेट की आक्रामकता का सामना कर रहे कोबानी शहर में स्थिति नाजुक है. हालांकि, शहर के ज्यादातर हिस्से अब भी कुर्द बलों के नियंत्रण में हैं. अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा, ‘कोबानी में स्थिति अब भी नाजुक है. हमारा आकलन […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है