तीनों अमेरिकी लड़कियों के आइएस में शामिल होने
एफबीआइ कर रही जांच : डेनवर (अमेरिका). एफबीआइ इस आशंका की जांच कर रही है कि डेनवर इलाके की तीन लड़कियां कहीं सीरिया जाकर आतंकी गुट इसलामिक स्टेट में शामिल होने कोशिश, तो नहीं कर रही थीं. एफबीआइ की प्रवक्ता ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी के एजेंटों ने उन्हें जर्मनी में रोका और डेनवर […]
एफबीआइ कर रही जांच : डेनवर (अमेरिका). एफबीआइ इस आशंका की जांच कर रही है कि डेनवर इलाके की तीन लड़कियां कहीं सीरिया जाकर आतंकी गुट इसलामिक स्टेट में शामिल होने कोशिश, तो नहीं कर रही थीं. एफबीआइ की प्रवक्ता ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी के एजेंटों ने उन्हें जर्मनी में रोका और डेनवर वापस लाने में मदद की. प्रवक्ता सूजी पायने ने बताया कि तीनों लड़कियां सुरक्षित हैं और उन्हें उनके परिवारों को सौंप दिया गया है. उन्होंने लड़कियों की न तो पहचान बतायी और न ही अन्य जानकारी दी. यह घटनाक्रम, डेनवर की 19 वर्षीय शैनन कोनले को सीरिया में उग्रवादियों की मदद करने की साजिश रचने का दोषी ठहराये जाने के एक महीने बाद हुआ है. डेनवर स्थित अमेरिकी अटॉर्नी के कार्यालय ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार दिया है.