नयी दिल्ली. जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायोकॉन ने बुधवार को कहा कि 30 सितंबर 2014 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 102.05 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की इसी अवधि के मुनाफे के ही बराबर है.पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 102.15 प्रतिशत का लाभ हुआ था. कंपनी के एक बयान के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल समेकित आय बढ़ कर 757.59 करोड़ रुपये हो गयी जो पिछले साल की इसी अवधि में 740.81 करोड़ रुपये थी.बायोकॉन की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ ने कहा, इस तिमाही में हमारा बायोफार्मा का मुख्य कारोबार कम बढ़ा. यह मुख्यत: क्षमता की सीमाओं तथा पश्चिम एशिया में भू-राजनैतिक गड़बडि़यों के कारण प्रभावित रहा.
बायोकॉन की दूसरी तिमाही का मुनाफा 102 करोड़ रुपये रहा
नयी दिल्ली. जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायोकॉन ने बुधवार को कहा कि 30 सितंबर 2014 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 102.05 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की इसी अवधि के मुनाफे के ही बराबर है.पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 102.15 प्रतिशत का लाभ हुआ था. कंपनी के एक […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है