ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने भारतीयों को दिवाली की शुभकामनांए दीं
एजेंसियां, मेलबोर्नऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने देश में रह रहे तकरीबन साढ़े चार लाख भारतीयों को दिवाली की बधाई दी और प्रथम विश्वयुद्ध में उनके योगदान के लिए उनकी सराहना भी की. एबॉट ने कहा, ‘हैप्पी दिवाली, यह पकवानों और मनोरंजन के साथ उत्सव मनाने का समय है. साथ ही दोस्तों और परिवार के […]
एजेंसियां, मेलबोर्नऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने देश में रह रहे तकरीबन साढ़े चार लाख भारतीयों को दिवाली की बधाई दी और प्रथम विश्वयुद्ध में उनके योगदान के लिए उनकी सराहना भी की. एबॉट ने कहा, ‘हैप्पी दिवाली, यह पकवानों और मनोरंजन के साथ उत्सव मनाने का समय है. साथ ही दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ साझा संबंधों के जश्न का मौका भी. वैसे भी दिवाली का अर्थ ही होता है अंधकार पर प्रकाश की विजय.’ प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान गल्लीपोली में भारतीयों के योगदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘उस संघर्ष और अनिश्चितता के दौर में ऑस्ट्रेलियाई और भारतीयों ने मिल कर लड़ा और बलिदान दिया.’ दिवाली पर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस, मेलबोर्न एयरपोर्ट और अन्य इमारतों को प्रकाशित किया जाता है. वहां का भारतीय समुदाय एक हफ्ते पहले से कई तरह के नृत्य संगीत के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. मेलबोर्न में हाल ही भारतीयों ने विक्टोरियन पार्लियामेंट में एक विशेष दिवाली के कार्यक्रम में भी भाग लिया था. विक्टोरियन लेबर पार्टी के नेता डेनियल एंड्रयूज और विपक्ष के नेता बिल शॉर्टन तथा अन्य नेताओं ने भी भारतीयों को दिवाली की बधाई दी.