कादरी और शरीफ के बीच बन गयी बात!

धर्मगुरु ने किया आंदोलन खत्म करने का एलान, संसद भवन के बाहर समर्थकों के साथ डटे हैं इमरानइसलामाबाद. अगस्त में अपने आंदोलन के जरिये पाकिस्तान सरकार को हिला देनेवाले धर्म गुरु ताहिर उल कादरी ने अपना आंदोलन समाप्त करने का एलान कर दिया है. उनका कहना है कि नवाज शरीफ सरकार से कई मुद्दों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:02 PM

धर्मगुरु ने किया आंदोलन खत्म करने का एलान, संसद भवन के बाहर समर्थकों के साथ डटे हैं इमरानइसलामाबाद. अगस्त में अपने आंदोलन के जरिये पाकिस्तान सरकार को हिला देनेवाले धर्म गुरु ताहिर उल कादरी ने अपना आंदोलन समाप्त करने का एलान कर दिया है. उनका कहना है कि नवाज शरीफ सरकार से कई मुद्दों पर उनकी सहमति बन गयी है. इसलिए उन्होंने मंगलवार की रात अपने समर्थकों को बताया कि वह आंदोलन समाप्त कर रहे हैं, लेकिन देश भर का दौरा कर नवाज शरीफ सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे. कादरी का कहना है कि पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई, जिसमें नवाज शरीफ जीते. इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच हो और देश में फिर से चुनाव कराये जायें. इसी मांग पर क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान खान भी अगस्त महीने से ही आंदोलन कर रहे हैं और अब तक समर्थकों के साथ राजधानी इसलामाबाद में स्थित संसद भवन के बाहर डटे हुए हैं. इमरान खान ने कहा है कि उन्हें शरीफ के इस्तीफे से कम कुछ भी मंजूर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version