टेंपो शोरूम का उदघाटन
फोटो 22 एस आई एम बानो 1,बानो (सिमडेगा). बानो में टेंपो शोरूम का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बानो प्रखंड प्रमुख जॉर्ज महतो व विशिष्ट अतिथि बानो शाखा प्रबंधक लेवनार्ड टोप्पो उपस्थित थे. शोरूम का उदघाटन मुख्य अतिथि नें फीता काट कर किया. कार्यक्रम में ऋण में लाभुकों को टेंपो दिया गया. […]
फोटो 22 एस आई एम बानो 1,बानो (सिमडेगा). बानो में टेंपो शोरूम का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बानो प्रखंड प्रमुख जॉर्ज महतो व विशिष्ट अतिथि बानो शाखा प्रबंधक लेवनार्ड टोप्पो उपस्थित थे. शोरूम का उदघाटन मुख्य अतिथि नें फीता काट कर किया. कार्यक्रम में ऋण में लाभुकों को टेंपो दिया गया. प्रमुख जॉर्ज महतो ने कहा कि बानो जैसे छोटे से स्थान में टेंपो का शोरूम होने से लोगों को लाभ मिलेगा. मौके पर शोरूम के संचालक राजेश सिंह नें टेेंपो के सेल व सर्विस की जानकारी दी. इस अवसर पर मुन्ना सिंह, पन्नालाल ओहदार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.रांची की टीम गयी, जांच में जुटी टीमबानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के कुरुचडेगा टोगंरी टोली रंाची रिम्स के छह सदस्य टीम जांच के लिए पहुंची. रांची की टीम डॉ मनोज जायसवाल व डॉ मनोहरलाल प्रसाद के नेतृत्व में कुरुचडेगा पहुंच कर बीमारी से मरे व बीमार लोगों की जांच की. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व गांव से सात लोग मर गये थे. वहीं गांव के कई लोग बीमारी से पीड़ीत हैं. गांव के ग्रामीणों का ब्लड सैंपल लिया गया. डॉ की टीम ने एथें्रक्स को लेकर ग्रामीणों की जांच की. सभी ब्लड सैंपल को रांची ले जाया गया. साथ में बानो स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ शंभु कुमार व स्वास्थ्य कर्मी की टाम रही. डॉ शंभु कुमार ने बताया कि अभी कुरुचडेगा में हालात स्थिर है.दिपावली आज, तैयारी जोरो परबानो(सिमडेगा). बानो व लचरागढ़ में दिपावली की तैयारी जोरों पर है. बानो व लचरागढ़ में धनतेरस को लेकर विशेष खरीदारी लोगों ने किया. बानो के प्रगति गोल्ड प्लाजा व लचरागढ़ के विभिन्न बरतन दुकानों में लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. लोगो ने इलेक्टॉनिक्स समानों की जम कर खरीदारी की..