वीडियाकॉन डी2एच को मिला बेस्ट ब्रांड अवार्ड
मुंबई. भारत के तेजी से उभरते डीटीएच ब्रांड वीडियोकॉन डी2एच को इकोनॉमिक टाइम्स बेस्ट ब्रांड अवार्ड मिला है. यह अवार्ड इस बात की तसदीक करता है कि कंपनी ने अपने क्षेत्र में नवोन्मेष और उत्पादों में विविधता ला कर अपना सबसे बड़ा संतुष्ट ग्राहक वर्ग तैयार किया है. वीडियोकॉन डी2एच को इस पुरस्कार के लिए […]
मुंबई. भारत के तेजी से उभरते डीटीएच ब्रांड वीडियोकॉन डी2एच को इकोनॉमिक टाइम्स बेस्ट ब्रांड अवार्ड मिला है. यह अवार्ड इस बात की तसदीक करता है कि कंपनी ने अपने क्षेत्र में नवोन्मेष और उत्पादों में विविधता ला कर अपना सबसे बड़ा संतुष्ट ग्राहक वर्ग तैयार किया है. वीडियोकॉन डी2एच को इस पुरस्कार के लिए सेल्स, रिटेल और मीडिया उपस्थिति, सर्विस क्वालिटी जैसे कुछ चुनिंदा मानकों के आधार पर दिया गया.