सिक्किम मणिपाल से डॉ वाली ने 61 की उम्र में किया एमबीए
बेंगलुरु. शिक्षा जिंदगी भर चलनेवाली प्रक्रिया है. यह कथन एक बार फिर साबित हुआ है और ऐसा करनेवाले हैं वयोवृद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मोहसिन वाली. डॉ वाली ने 61 साल की उम्र में सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी – डायरेक्टरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन से हेल्थकेयर साइंसेज में एमबीए की डिग्री हासिल की है. यूनिवर्सिटी के 14वें […]
बेंगलुरु. शिक्षा जिंदगी भर चलनेवाली प्रक्रिया है. यह कथन एक बार फिर साबित हुआ है और ऐसा करनेवाले हैं वयोवृद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मोहसिन वाली. डॉ वाली ने 61 साल की उम्र में सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी – डायरेक्टरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन से हेल्थकेयर साइंसेज में एमबीए की डिग्री हासिल की है. यूनिवर्सिटी के 14वें कॉन्वोकेशन के मौके पर उन्हें एमबीए की डिग्री प्रदान की गयी. गौरतलब है कि 33 साल की उम्र में देश के राष्ट्रपति के फिजीशियन रह चुके डॉ मोहसिन वाली ने सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि पायी थी. फिलहाल वह देश के वर्तमान राष्ट्रपति के फिजीशियन हैं और उनके नाम देश के तीन राष्ट्रपतियों की सेवा करने का भी रिकॉर्ड है.