दिन भर उड़ती रही तबादले की खबर

दो दिन की छुट्टी पर गये डीजीपी रांची : डीजीपी राजीव कुमार के तबादले की खबर बुधवार को दिन भर उड़ती रही. कभी चर्चा हुई कि मुख्यमंत्री ने उनके तबादले की संचिका पर साइन कर दिया है. मुख्यमंत्री रात के करीब 9.30 बजे तक प्रोजेक्ट भवन स्थित कार्यालय में ही बैठे रहे. कई फाइलों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2014 5:33 AM
दो दिन की छुट्टी पर गये डीजीपी
रांची : डीजीपी राजीव कुमार के तबादले की खबर बुधवार को दिन भर उड़ती रही. कभी चर्चा हुई कि मुख्यमंत्री ने उनके तबादले की संचिका पर साइन कर दिया है. मुख्यमंत्री रात के करीब 9.30 बजे तक प्रोजेक्ट भवन स्थित कार्यालय में ही बैठे रहे. कई फाइलों का निष्पादन भी किया. बताया जाता है कि उन्होंने डीजीपी के मुद्दे पर अधिकारियों के साथ बातचीत भी की.
पर देर रात मुख्यमंत्री ने डीजीपी राजीव कुमार के तबादले की बात को पूरी तरह अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि वह डीजीपी का तबादला नहीं करने जा रहे. यह बात कैसे उड़ी, उन्हें नहीं बता. इस बीच डीजीपी दो दिन की छुट्टी पर चले गये हैं. 22 और 23 अक्तूबर को उन्होंने छुट्टी ली है. हालांकि वह कांके रोड स्थित अपने आवास पर ही हैं.
उन्होंने छुट्टी क्यों ली है, इस बारे में पता नहीं चल पाया है. पर उनकी छुट्टी को लेकर पुलिस विभाग में दिन भर तरह-तरह की चर्चा होती रही.
अधिकारियों से की बातचीत: बताया जाता है कि प्रोजेक्ट भवन में देर रात तक मुख्यमंत्री ने डीजीपी के मुद्दे को लेकर अधिकारियों के साथ बातचीत की. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने डीजीपी के तबादले का मन बना लिया था. गृह विभाग की ओर से छह माह के लिए एक अतिरिक्त डीजीपी का पद सृजित करने का प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री के पास भेजा गया. पर अंतिम समय तक मुख्यमंत्री ने इस पर साइन नहीं किया. चर्चा इस बात की भी है कि बिहार के एक बड़े नेता के कहने पर मुख्यमंत्री ने अपना इरादा बदला.
क्या है मामला
पुलिस विभाग की ओर से 19 अक्तूबर की सुबह शहीद सम्मान समारोह और शाम को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने 16 अक्तूबर को डीजीपी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया था. पूछा था कि रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किसकी अनुमति से किया जा रहा है. मुख्यमंत्री शहीदों के नाम पर चंदा वसूली कर रंगारंग कार्यक्रम करने को लेकर नाराज थे.
उनकी नाराजगी इस बात को लेकर भी थी कि 20 अक्तूबर को सरकार ने महिला सशक्तीकरण दिवस पर रांची में कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें राज्य भर से महिलाओं को रांची आना था. पर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को शहीद सम्मान समारोह में बुला लिया था. मुख्यमंत्री महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे. उन्होंने रंगारंग कार्यक्रम रद्द करने को कहा था.
पर मुख्य सचिव ने पीत पत्र लिख कर यह गारंटी ली थी कि कार्यक्रम में किसी भी जिले के एसपी नहीं आयेंगे और झारखंडी संस्कृति व महिलाओं के सम्मान का ध्यान रखा जायेगा. पर कार्यक्रम के बाद डीजीपी के आवास पर पार्टी का आयोजन किया गया. इससे मुख्यमंत्री की नाराजगी बढ़ गयी. मुख्यमंत्री ने डीजीपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version