सिपाही के तबादले में मुख्यालय में आदेश बदला
रांची : चाईबासा जिला बल के सिपाही गोपाल पांडेय के तबादले के मामले में पुलिस मुख्यालय को अपना ही आदेश बदलना पड़ा. इसके बाद चाईबासा जिला बल से विरमित किये जाने के बाद सिपाही गोपाल पांडेय का सामंजन करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक गोपाल पांडेय का तबादला धनबाद रेल जिला बल में किया गया था, […]
रांची : चाईबासा जिला बल के सिपाही गोपाल पांडेय के तबादले के मामले में पुलिस मुख्यालय को अपना ही आदेश बदलना पड़ा. इसके बाद चाईबासा जिला बल से विरमित किये जाने के बाद सिपाही गोपाल पांडेय का सामंजन करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक गोपाल पांडेय का तबादला धनबाद रेल जिला बल में किया गया था, लेकिन उन्हें विरमित नहीं किया गया. इस बात की जानकारी मिलने पर एडीजी मुख्यालय ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के लिए संचिका बढ़ायी, जिस पर डीजीपी ने सिपाही गोपाल पांडेय को विरमित करने का आदेश दिया. आदेश मिलने पर चाईबासा के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने सिपाही को विरमित कर दिया. कुछ दिन बाद एसपी का एक पत्र पुलिस मुख्यालय को मिला, जिसमें कहा गया है कि डीजीपी से दूरभाष पर मिले आदेश के आलोक में सिपाही गोपाल पांडेय को पुन: चाईबासा जिला बल में सामंजित किया जाता है.