profilePicture

जांच में जुटा निगरानी विभाग

कोयले की अवैध कमाई में किन अफसरों को मिलती थी राशि रांची : बोकारो जिला में थानेदारों की ओर से अवैध कोयला लदे प्रति ट्रक से 20-20 हजार रुपये की वसूली और राशि का हिस्सा सीनियर पुलिस अफसरों में बांटे जाने के मामले की जांच निगरानी ने शुरू कर दी है. इस मामले की जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2014 5:53 AM
कोयले की अवैध कमाई में किन अफसरों को मिलती थी राशि
रांची : बोकारो जिला में थानेदारों की ओर से अवैध कोयला लदे प्रति ट्रक से 20-20 हजार रुपये की वसूली और राशि का हिस्सा सीनियर पुलिस अफसरों में बांटे जाने के मामले की जांच निगरानी ने शुरू कर दी है.
इस मामले की जांच निगरानी में वर्ष 2008 से चल रही है. इससे पहले इस मामले की जांच सीआइडी कर चुकी है. जांच में कोयला कारोबारियों के साथ पुलिस की मिलीभगत की बात सामने आयी है.
अब तक की जांच में निगरानी को जो तथ्य मिले हैं, उसके अनुसार बोकारो जिला के विभिन्न थानों में थानेदार के रूप में पदस्थापित अमोद नारायण सिंह, संजय कुमार और रामसागर तिवारी अवैध कोयला लदे ट्रकों से रुपये वसूलते थे. इन थानेदारों की संपत्ति की जांच जारी है. वहीं थानेदारों द्वारा वसूली गयी राशि का हिस्सा किन-किन वरीय पुलिस अफसरों तक पहुंचता था, उन्हें कितने रुपये मिले, इस दिशा में निगरानी जांच नहीं हो पायी थी. सीआइडी की जांच में आये तथ्य की भी जांच निगरानी ने शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version