उत्साह के साथ मना प्रकाश पर्व दीपावली
फोटो : माथे पर कलश लेकर नाच-गान करती सोहराई जतरा में शामिल महिलाएं सुख समृद्धि की कामना कीसोहराई जतरा भी मनाइटकी. इटकी व आसपास के गांवों में प्रकाश पर्व दीपावली भक्तिभाव व पारंपरिक रीति रिवाज के साथ मनाया गया. इटकी बाजारटंाड़ में शुक्रवार की शाम आदिवासियों का सोहराई जतरा लगा. जतरा में शामिल महिलाओं ने […]
फोटो : माथे पर कलश लेकर नाच-गान करती सोहराई जतरा में शामिल महिलाएं सुख समृद्धि की कामना कीसोहराई जतरा भी मनाइटकी. इटकी व आसपास के गांवों में प्रकाश पर्व दीपावली भक्तिभाव व पारंपरिक रीति रिवाज के साथ मनाया गया. इटकी बाजारटंाड़ में शुक्रवार की शाम आदिवासियों का सोहराई जतरा लगा. जतरा में शामिल महिलाओं ने माथे पर जलता हुआ कलश लेकर नाच-गान प्रस्तुत किया. इससे पूर्व गांव के पाहन के नेतृत्व में शक्ति खूंट की पूजा-अर्चना की गयी. सेमरा में गुरुवार की रात नागपुरी गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जुआ सहित अन्य बुराइयों से लोगों को बचाने के उद्देश्य से राइजिंंग स्टार क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा. दीपावली की शाम प्राय: सभी घरों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा-अर्चना की गयी. दुकानों व प्रतिष्ठानों में भी लक्ष्मी-गणेश की पूजा की गयी. घरों में मिट्टी के बने दीये करंज तेल के साथ जलाये गये. बच्चों ने पटाखे फोड़ कर खुशियां मनायी.