अश्वाबेड़ा में सड़क का शिलान्यास

फोटो : शिलान्यास करते सुदेश कुमार महतोअनगड़ा. सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के हर गांव व टोलों को विकास से जोड़ा गया है़ गांव-गांव में सड़क, बिजली, सिंचाई व शिक्षा के संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना हमारी प्राथमिकता है. ये बातें विधायक सुदेश कुमार महतो ने कही. वे गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:01 PM

फोटो : शिलान्यास करते सुदेश कुमार महतोअनगड़ा. सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के हर गांव व टोलों को विकास से जोड़ा गया है़ गांव-गांव में सड़क, बिजली, सिंचाई व शिक्षा के संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना हमारी प्राथमिकता है. ये बातें विधायक सुदेश कुमार महतो ने कही. वे गुरुवार को अनगड़ा प्रखंड के अश्वाबेड़ा स्थित आशिकी मैदान में अश्वाबेड़ा से कोइरडीह तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अभाव के बीच बेहतर विकल्प तलाशना एवं जनसहयोग से उन्हें पूरा करना ही हमारा संकल्प है. उक्त सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा राज्य संपोषित योजना से (99 लाख रुपये की लागत) कराया जायेगा. कार्यक्रम में जयराम महली, सीताराम महतो, दिगंबर सिंह मुंडा, मो रिजवान, रामसिंह बेदिया, विश्राम बेदिया, प्रदीप महतो, सुधु बेदिया, रिझु व जतन सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version