एलइडी लाइट से जगमग हुआ मुरी व गोला रोड
फोटो : 3 कुछ ऐसी दिखती है सड़कसिल्ली. मुरी व सिल्ली की कई सड़क अब एलइडी लाइट की रोशनी से जगमग करेंगे. रांची-पुरुलिया मार्ग और मुरी-गोला पथ की टुंगरी पार्क तक लगी एलइडी लाइट पोस्ट का उदघाटन विधायक सुदेश कुमार महतो ने दीपावली पर किया. रांची- पुरुलिया मार्ग पर बड़ा मुरी से झारखंड मोड़ तथा […]
फोटो : 3 कुछ ऐसी दिखती है सड़कसिल्ली. मुरी व सिल्ली की कई सड़क अब एलइडी लाइट की रोशनी से जगमग करेंगे. रांची-पुरुलिया मार्ग और मुरी-गोला पथ की टुंगरी पार्क तक लगी एलइडी लाइट पोस्ट का उदघाटन विधायक सुदेश कुमार महतो ने दीपावली पर किया. रांची- पुरुलिया मार्ग पर बड़ा मुरी से झारखंड मोड़ तथा गोला रोड पर टंुगरी पार्क तक 60 लाइट पोस्ट लगाये गये हैं. लाइट लग जाने से रात को भी आवागमन में सुविधा होगी. मुरी, सिल्ली को साफ व स्वच्छ बनाने की योजना के तहत गूंज परिवार की ओर से यह व्यवस्था की गयी है़