सिकिदिरी परियोजना को पानी देना बंद किया
रिसाव जल से हो रहा है बिजली उत्पादन सांसद ने आपत्ति जतायीसिकिदिरी . पानी को लेकर सिकिदिरी परियोजना व सिंचाई विभाग के बीच खींचा तानी जारी है. इसका उदाहरण दीपावली में भी दिखा. जब बेहतर जलस्तर (1931़ 80 आरएल) रहने के बाद भी बगैर कोई सूचना दिये सिंचाई विभाग ने गेतलसूद डैम से पानी देना […]
रिसाव जल से हो रहा है बिजली उत्पादन सांसद ने आपत्ति जतायीसिकिदिरी . पानी को लेकर सिकिदिरी परियोजना व सिंचाई विभाग के बीच खींचा तानी जारी है. इसका उदाहरण दीपावली में भी दिखा. जब बेहतर जलस्तर (1931़ 80 आरएल) रहने के बाद भी बगैर कोई सूचना दिये सिंचाई विभाग ने गेतलसूद डैम से पानी देना बंद कर दिया. पानी बंद किये जाने से सिकिदिरी से लगातार बिजली उत्पादन बंद हो गया. इससे पूर्व सिकिदिरी से 120 से 130 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था. अब केवल रिसाव पानी को इकट्ठा कर बिजली उत्पादन किया जा रहा है. पानी बंद किये जाने पर सांसद रामटहल चौधरी ने आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा है कि गेतलसूद डैम में जलस्तर बेहतर था. इसके बाद भी दीपावली पर सिकिदिरी को बिजली उत्पादन के लिए पानी देना बंद किया गया. उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत विभागीय सचिव से करेंगे.