राधाकृष्ण मंदिर परिसर में गो माता की पूजा पिस्कानगड़ी. हिंदू युवा संघ द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम गोवर्धन अभियान के तहत नगड़ी के राधाकृष्ण मंदिर परिसर में गो माता की पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर हिंदू युवा संघ के कार्यकर्ताओं सहित कई लोग मौजूद थे. प्रदेश संयोजक धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत नगड़ी व देवरी के पाहनों ने गो माता के पवित्र स्नान के साथ की. इसके पश्चात पाहनों एवं पुरोहितों के साथ नगड़ी संयोजक अनिल भगत, तपेश्वर केसरी, केदार महतो, प्रभात महतो, चूड़ामणि महतो, हेमंत केसरी, दीपक कुमार’देव’, गिरधारी यादव, गायत्री देवी व शीला देवी ने गो माता का पूजन किया. इस अवसर पर संयोजक अनिल भगत ने कहा कि गो माता की रक्षा और संवर्धन सभी हिंदुओं का परम कर्तव्य है. लोगों ने संकल्प लिया कि गो माता की बिक्री नहीं करेंगे और आजीवन उनकी सेवा करेंगे. कार्यक्रम का संचालन प्रभात महतो ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन चूड़ामणि महतो ने किया. इस अवसर पर शंभु केसरी, मुकेश केसरी, दीपक साहू, विकास केसरी, विवेक भगत, दीपक कुमार केसरी व नीतीश पाठक सहित अन्य उपस्थित थे.
गो माता की रक्षा हमारा कर्तव्य
राधाकृष्ण मंदिर परिसर में गो माता की पूजा पिस्कानगड़ी. हिंदू युवा संघ द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम गोवर्धन अभियान के तहत नगड़ी के राधाकृष्ण मंदिर परिसर में गो माता की पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर हिंदू युवा संघ के कार्यकर्ताओं सहित कई लोग मौजूद थे. प्रदेश संयोजक धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है