राज्य के लिए मॉडल क्षेत्र बना है सिल्ली : सुदेश
फोटो- 5 पुल का शिलान्यास करते सुदेश महतो कुचू गांव में उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास चार करोड़ 69 लाख की लागत से बनेगा पुलसिल्ली व बंगाल के लोग भी होंगे लाभान्वितसिल्ली. 14 साल में विकास के मामले में सिल्ली विधानसभा क्षेत्र की एक अलग पहचान बनी है. इसे मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में […]
फोटो- 5 पुल का शिलान्यास करते सुदेश महतो कुचू गांव में उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास चार करोड़ 69 लाख की लागत से बनेगा पुलसिल्ली व बंगाल के लोग भी होंगे लाभान्वितसिल्ली. 14 साल में विकास के मामले में सिल्ली विधानसभा क्षेत्र की एक अलग पहचान बनी है. इसे मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में देखा जा रहा है. विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को विकास कार्य से जोड़ा जा रहा है. जनता की सेवा ही मेरे राजनीतिक जीवन का उद्देश्य है. ये बातें विधायक सुदेश कुमार महतो ने कही. वे शुक्रवार को सिल्ली के कुचू गांव में स्वर्णरेखा नदी पर ग्रामीण विकास विभाग की ओर से बनाये जानेवाले उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास करने के बाद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस पुल के बन जाने से न केवल सिल्ली एवं आसपास के लोगों को लाभ पहुंचेगा, बल्कि पुल के उस पार बंगाल के कई क्षेत्रों के लोग भी लाभान्वित होंगे. उन्होंने विभाग के अधिकारियों को पुल को समय सीमा के अंदर पूरा करने को कहा. श्री महतो ने कहा कि गांव में बिजली पहुंचाने के लिए काम चल रहा है. उन्होंने ग्रामीणों से एकजुट होकर विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस पुल के निर्माण पर चार करोड़ 69 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इससे पूर्व पुल निर्माण के लिए जमीनदाता को विधायक ने बुके देकर स्वागत किया़ समारोह में विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता के अलावा रामस्वरूप मंडल, शकूर आलम, दिनेश मंडल, राजेश साहू, डोमन सिंह मुंडा, गौतम कृष्ण साहू, पंचायत के प्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद थे.