हब्बा-डब्बा खेल को लेकर मारपीट
बुढ़मू. थाना क्षेत्र के सुरीद बाजारटांड़ में गुरुवार को दीपावली के अवसर पर आयोजित मुर्गा लड़ाई में हब्बा डब्बा खेल को लेकर दो गुट में मारपीट हो गयी. एक पक्ष मेला में जहां इस खेल को खेलाने के लिए अड़ा था, वहीं दूसरा गुट इसका विरोध कर रहा था. इसी को लेकर दोनों पक्षों में […]
बुढ़मू. थाना क्षेत्र के सुरीद बाजारटांड़ में गुरुवार को दीपावली के अवसर पर आयोजित मुर्गा लड़ाई में हब्बा डब्बा खेल को लेकर दो गुट में मारपीट हो गयी. एक पक्ष मेला में जहां इस खेल को खेलाने के लिए अड़ा था, वहीं दूसरा गुट इसका विरोध कर रहा था. इसी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. मारपीट में उरुगुटू निवासी मोतीलाल महतो, बरौदी के लालू महतो व पतरातू क्षेत्र के तालाटांड़ निवासी दिनेश गंझू को चोटें आयी है.