कैडेंस डिजाइन कांटेस्ट में बीआइटी मेसरा छठे स्थान पर
रांची. बीआइटी मेसरा के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग के विद्यार्थियों की शोध टीम ने आयरलैंड में आयोजित ‘कैडेंस डिजाइन कांटेस्ट’ में छठा स्थान हासिल किया है. इस प्रतियोगिता में देश के प्रतिष्ठित संस्थान आइआइटी और एनआइटी के एमइ और एमटेक की शोध टीमों ने भी हिस्सा लिया. इसमें दिपायन घोष, ज्योति सिंह व रामकृष्ण सिंह […]
रांची. बीआइटी मेसरा के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग के विद्यार्थियों की शोध टीम ने आयरलैंड में आयोजित ‘कैडेंस डिजाइन कांटेस्ट’ में छठा स्थान हासिल किया है. इस प्रतियोगिता में देश के प्रतिष्ठित संस्थान आइआइटी और एनआइटी के एमइ और एमटेक की शोध टीमों ने भी हिस्सा लिया. इसमें दिपायन घोष, ज्योति सिंह व रामकृष्ण सिंह शामिल थे. टीम ने डॉ विजयनाथ के निर्देशन में शोध का कार्य किया है. कांटेस्ट चिप डिजाइन को लेकर आयोजित की गयी थी. इसका उद्देश्य था कि डिजाइन चिप कम से कम क्षेत्रफल में कैसे तैयार हो और कम से कम पावर की खपत कैसे हो. बीआइटी के शोधार्थियों द्वारा चिप तैयार किया गया. यह चिप पूर्णत: बीआइटी मेसरा स्थित वीएलएस डिजाइन लैब में तैयार किया गया था.