हरिमति मंदिर में बांटा गया कंबल
तसवीर राज कौशिक देंगे-सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह व विधायक सीपी सिंह ने बांटारांची. काली पूजा के अवसर पर हरिमति मंदिर समिति की ओर से शुक्रवार को 125 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. साथ ही भोजन कराया गया. मुख्य अतिथि सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह व विधायक सीपी सिंह ने कंबल वितरित किया. विधायक […]
तसवीर राज कौशिक देंगे-सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह व विधायक सीपी सिंह ने बांटारांची. काली पूजा के अवसर पर हरिमति मंदिर समिति की ओर से शुक्रवार को 125 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. साथ ही भोजन कराया गया. मुख्य अतिथि सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह व विधायक सीपी सिंह ने कंबल वितरित किया. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि हरिमति मंदिर समिति के सदस्य पूजा के अलावा सामाजिक कार्य भी करते हैं. यह अच्छी बात है. उन्होंने इस कार्य के लिए समिति के सदस्यों को बधाई दी. सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि समिति अच्छा कार्य कर रही है. मौके पर सीसीएल के जीएम वेलफेयर विद्यानंद प्रसाद, बीएन राय, प्रदीप कुमार घोष दस्तीदार, विजय चौधरी, तरूण घोष, एनके पांडेय, निर्जल सिंह, विमल दत्त व भास्त्ती मिश्रा आदि मौजूद थे. कंबल सीसीएल प्रबंधन ने उपलब्ध कराया था. विसर्जन शोभायात्रा निकलीहरिमति मंदिर में काली पूजा का भी आयोजन हुआ. 23 अक्तूबर की रात आठ बजे पूजा शुरू हुई. जो 11 बजे तक पूजा हुआ. इसके बाद आरती हुई. आरती के बाद भोग का वितरण किया गया. शुक्रवार को विसर्जन शोभायात्रा निकली. जेल तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया गया.निर्मल हृदय के बच्चों को खाना खिलायाविसर्जन के बाद हरिमति मंदिर समिति के सदस्यों ने निर्मल हृदय के बच्चों को भी खाना खिलाया और कंबल बांटा. मौके पर सीसीएल सीएमडी की पत्नी प्रतिमा सिंह और रेखा पांडेय मौजूद थीं.