धुर्वा में मां की मूर्ति बनीं आकर्षण
फोटो :: सुनील रांची : नव युवक काली पूजा समिति साइट फाइव, धुर्वा में काल्पनिक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडाल के अंदर विराजमान मां काली की मूर्ति की ऊंचाई 14 फीट है. शुक्रवार को महाभोग का वितरण किया गया. वह संध्या आठ बजे से मां का जागरण किया गया. मूर्ति का निर्माण […]
फोटो :: सुनील रांची : नव युवक काली पूजा समिति साइट फाइव, धुर्वा में काल्पनिक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडाल के अंदर विराजमान मां काली की मूर्ति की ऊंचाई 14 फीट है. शुक्रवार को महाभोग का वितरण किया गया. वह संध्या आठ बजे से मां का जागरण किया गया. मूर्ति का निर्माण कोकर के अजय पाल ने किया गया. समिति के अध्यक्ष नितेश सिंह ने बताया कि शनिवार को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी.