कल्याणपुर व डोरंडा इलेवन में फाइनल आज
रांची. हुलहंुडू में खेले जा रहे महाराजा रिसा मंुडा स्मारक हॉकी टूर्नामेंट में शुक्रवार को सेमीफाइनल के मुकाबले हुए. पहले सेमीफाइनल में कल्याणपुर ने झारखंड पुलिस टाटीसिलवे ए को 2-0 गोल से हराया. दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डोरंडा इलेवन ने झारखंड पुलिस टाटीसिलवे बी को 1-0 से हराया. शनिवार को कल्याणपुर और डोरंडा इलेवन के […]
रांची. हुलहंुडू में खेले जा रहे महाराजा रिसा मंुडा स्मारक हॉकी टूर्नामेंट में शुक्रवार को सेमीफाइनल के मुकाबले हुए. पहले सेमीफाइनल में कल्याणपुर ने झारखंड पुलिस टाटीसिलवे ए को 2-0 गोल से हराया. दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डोरंडा इलेवन ने झारखंड पुलिस टाटीसिलवे बी को 1-0 से हराया. शनिवार को कल्याणपुर और डोरंडा इलेवन के बीच दोपहर दो बजे से फाइनल खेला जायेगा.