ट्रैफिक एसपी को दी गयी विदाई

फोटो राज वर्मा देंगेसंवाददाता,रांची पूर्व ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह को ट्रैफिक पुलिस की ओर से विदाई दी गयी. उनका ट्रांसफर सिमडेगा हो गया है. कार्यक्रम में एसएसपी प्रभात कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम में कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ट ने कहा कि ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन के कार्यकाल में रांची में कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:01 PM

फोटो राज वर्मा देंगेसंवाददाता,रांची पूर्व ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह को ट्रैफिक पुलिस की ओर से विदाई दी गयी. उनका ट्रांसफर सिमडेगा हो गया है. कार्यक्रम में एसएसपी प्रभात कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम में कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ट ने कहा कि ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन के कार्यकाल में रांची में कई परिवर्तन देखने को मिले. इनके कार्यकाल में लालपुर,गोंदा,कोतवाली व जगन्नापुर चार ट्रैफिक थाना का निर्माण हुआ. पहले ही एक ही ट्रैफिक थाना था. सिपाहियों की संख्या 150 से बढ़ाकर 350 किया गया. पदाधिकारियों की संख्या में भी वृद्धि हुई, विभिन्न स्थान पर ट्रैफिक पोस्ट का निर्माण करवाया गया. ट्रैफिक के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया. ट्रैफिक जाम की समस्या से रांची वासियों को काफी हद तक निजात मिली. कार्यक्रम का संचालक सार्जेंट मेजर टीके झा ने किया. कार्यक्रम में ट्रैफिक डीएसपी अजय मिश्रा,राजेंद्र चौधरी, कोतवाली इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिन्हा, लालपुर इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह,डेलीमार्केट इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह,चैंबर ऑफ कॉमर्स के राम बांगर, रांची जिला पुलिस एसोसिएशन के ललन सिंह,ट्रैफिक थाना के प्रभारी प्रमोद कुमार,बबन सिंह,संतोष कुमार व अशोक कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी,हवलदार व सिपाही उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version