अपर बाजार में पटाखा से लगी आग
संवाददाता,रांची अपर बाजार के जालान रोड स्थित मुरारी ट्रांसपोर्ट के कार्यालय में दीवाली की रात करीब दस बजे पटाखा से आग लग गयी. मुरारी ट्रांसपोर्ट के संचालक के सूचना पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. लेकिन आसपास के लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पा लिया. हालांकि सूचना मिलते ही एक फायर […]
संवाददाता,रांची अपर बाजार के जालान रोड स्थित मुरारी ट्रांसपोर्ट के कार्यालय में दीवाली की रात करीब दस बजे पटाखा से आग लग गयी. मुरारी ट्रांसपोर्ट के संचालक के सूचना पर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. लेकिन आसपास के लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पा लिया. हालांकि सूचना मिलते ही एक फायर ब्रिगेड का वाहन भी पहुंच गया था. बचे हुए आग पर फायर ब्रिगेड ने पानी डाल कर पूर्ण रूप से बुझा दिया. इस आग लगी में किसी प्रकार नुकसान व किसी हताहत होने की सूचना नहीं है.