नगर विकास विभाग का क्लर्क रंगदारी में गिरफ्तार
वरीय संवाददाता, रांचीदेवघर पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोपी पप्पू खां उर्फ पप्पू अंसारी उर्फ मो तलीम को 23 अक्तूबर को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ देवघर थाने में रंगदारी मांगने की प्राथमिकी (कांड संख्या-541/2014) दर्ज है. पप्पू खां नगर विकास विभाग में रूटीन क्लर्क के पद पर पदस्थापित है. देवघर के बेला बागान निवासी समीर […]
वरीय संवाददाता, रांचीदेवघर पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोपी पप्पू खां उर्फ पप्पू अंसारी उर्फ मो तलीम को 23 अक्तूबर को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ देवघर थाने में रंगदारी मांगने की प्राथमिकी (कांड संख्या-541/2014) दर्ज है. पप्पू खां नगर विकास विभाग में रूटीन क्लर्क के पद पर पदस्थापित है. देवघर के बेला बागान निवासी समीर कुमार सिन्हा ने सात अक्तूबर को इस बात की जानकारी सरकार को पत्र के जरिये दी थी, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. रिमांड पर लेगी रांची पुलिसपप्पू खां की गिरफ्तारी की सूचना रांची पुलिस को भी दी गयी है. सुखदेवनगर पुलिस उसे रिमांड पर लेगी. पुलिस को उसकी तलाश वर्ष 2009 में हुई सामूहिक दुष्कर्म के मामले में है. वर्ष 2009 में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र की युवती को अगवा कर देवघर ले जाया गया था. वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी थी. घटना को लेकर कांड संख्या-123/2009 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान का निजी चालक गणेश यादव भी अभियुक्त है.