उर्दू अकादमी गठित करने की मांग
संवाददाता, रांची उर्दू साहित्यिक संस्था, अंजुमन बका-ए-अदब ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड उर्दू अकादमी का शीघ्र गठन करने की मांग की है. अपने ज्ञापन में अध्यक्ष हैरत फररूखाबादी व नसीर अफसर ने कहा है कि झारखंड के सभी पड़ोसी राज्यों (जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडि़शा व छत्तीसगढ़) के अलावा दक्षिण भारतीय प्रदेशों […]
संवाददाता, रांची उर्दू साहित्यिक संस्था, अंजुमन बका-ए-अदब ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड उर्दू अकादमी का शीघ्र गठन करने की मांग की है. अपने ज्ञापन में अध्यक्ष हैरत फररूखाबादी व नसीर अफसर ने कहा है कि झारखंड के सभी पड़ोसी राज्यों (जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडि़शा व छत्तीसगढ़) के अलावा दक्षिण भारतीय प्रदेशों में भी उर्दू अकादमी गठित और कार्यरत है, पर दुर्भाग्यवश झारखंड में ऐसा नहीं है.