राज्य सेवा के चार अफसरों का तबादला
संवाददातारांची . सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. एजाज अनवर को मुख्य सचिव कार्यालय में सहायक कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. नामकहां थेकहां गयेरंजीत लोहराबीडीओ,धुरकीसेवा राजस्व विभाग कोआशीष कुमारदंडाधिकारी,घाटशीलासेवा ग्रामीण विकास कोएजाज अनवरसीओ,सारवांसहायक कार्यपालक […]
संवाददातारांची . सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. एजाज अनवर को मुख्य सचिव कार्यालय में सहायक कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. नामकहां थेकहां गयेरंजीत लोहराबीडीओ,धुरकीसेवा राजस्व विभाग कोआशीष कुमारदंडाधिकारी,घाटशीलासेवा ग्रामीण विकास कोएजाज अनवरसीओ,सारवांसहायक कार्यपालक पदाधिकारी,सीएस कार्यालयआसिफ एकरामप्रशासी पदाधिकारी,एनआरएचएमकृषि मंत्री के आप्त सचिव(अतिरिक्त प्रभार)