हुआ विलंब, तो लटक जायेगा 159 एइ का प्रमोशन

कर ली गयी है सारी तैयारियांप्रमुख संवाददाता, रांची पथ निर्माण विभाग के 159 सहायक अभियंता का प्रमोशन लटक सकता है. वे कार्यपालक अभियंता बनने से चूक सकते हैं. अगर जल्द ही उनकी प्रोन्नति का मामला क्लीयर नहीं किया गया, तो यह आचार संहिता में फंस जायेगा. ऐसे में उन्हें प्रमोशन नहीं दिया जा सकेगा. अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:01 PM

कर ली गयी है सारी तैयारियांप्रमुख संवाददाता, रांची पथ निर्माण विभाग के 159 सहायक अभियंता का प्रमोशन लटक सकता है. वे कार्यपालक अभियंता बनने से चूक सकते हैं. अगर जल्द ही उनकी प्रोन्नति का मामला क्लीयर नहीं किया गया, तो यह आचार संहिता में फंस जायेगा. ऐसे में उन्हें प्रमोशन नहीं दिया जा सकेगा. अगर नयी सरकार दिलचस्पी लेगी, तो प्रोन्नति मिलेगी. नहीं तो, सहायक अभियंता के पद से ही उन्हें रिटायर होना होगा. उत्साहित हैं इंजीनियरइधर वर्षों तक सहायक अभियंता के पद पर रहने के बाद उन्हें कार्यपालक अभियंता बनने का मौका मिल रहा है. इससे इंजीनियर उत्साहित हैं. वे कार्यपालक अभियंता बनने के इंतजार में बैठे हैं. इसमें कई ऐसे इंजीनियर हैं, जिन्होंने 20 वर्षों तक सेवा की है. यानी एक ही पद पर 20 वर्षों से हैं. खाली है कार्यपालक अभियंता का पदहाल ही में 39 कार्यपालक अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता बना दिया गया है. वहीं पहले से भी विभाग में कुछ कार्यपालक अभियंता कम हैं. कुल मिला कर विभाग में कार्यपालक अभियंताओं की कमी हो गयी है. ऐसे में सहायक अभियंताओं को कार्यपालक अभियंता पद पर प्रमोशन देकर भरने का प्रयास किया जा रहा है. सारी तैयारी हो गयी है पूरीसहायक अभियंताओं को कार्यपालक अभियंता बनाने के लिए सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसके लिए कार्मिक विभाग से रोस्टर क्लीयर करा लिया गया है. वहीं निगरानी से भी स्वच्छता प्रमाण पत्र ले लिया गया है. इसके अलावा अन्य कागजी कार्रवाई भी कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version