मुख्य परीक्षा में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा का एक पत्र होगा (असंपादित)
वनरक्षी नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षारांची : वनरक्षी नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के मुख्य लिखित परीक्षा तीन पत्रों की होगी. इसमें प्रथम पत्र जिलावार तय जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा ली जायेगी. इसमें 80 प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि एक घंटा 20 मिनट रखी गयी है. वही भाषा व गणित का दूसरा पत्र दो घंटा का तथा […]
वनरक्षी नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षारांची : वनरक्षी नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के मुख्य लिखित परीक्षा तीन पत्रों की होगी. इसमें प्रथम पत्र जिलावार तय जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा ली जायेगी. इसमें 80 प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि एक घंटा 20 मिनट रखी गयी है. वही भाषा व गणित का दूसरा पत्र दो घंटा का तथा 120 प्रश्न रहेंगे. दो घंटे का तीसरा पत्र बौद्धिक व सामान्य ज्ञान का रहेगा, जिसमें 120 प्रश्न रहेंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती आयोग करेगा. वहीं उम्मीदवारों की संख्या 2.25 लाख से अधिक होने पर प्रथम पीटी व द्वितीय पीटी ली जायेगी. जो प्रथम पीटी में चयनित होंगे, वे द्वितीय पीटी में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्य परीक्षा ली जायेगी. मुख्य परीक्षा के बाद शारीरिक योग्यता परीक्षण किया जायेगा. चार घंटे की अवधि में उम्मीदवारों के पैदल चलने की क्षमता की जांच की जायेगी. मुख्य परीक्षा के आधार पर ही मेधा सूची तैयार की जायेगी. इसमें कम से कम न्यूनतम अंक लानेवाले सामान्य या अनारक्षित कोटि के उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत, एससी, एसटी के लिए 32 प्रतिशत, बीसी-वन के लिए 34 प्रतिशत, बीसी-टू के लिए 36.5 प्रतिशत व महिला वर्ग के लिए 32 प्रतिशत न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स रखा गया है.