बिजली को लेकर मोरचा का महापंचायत जल्द : मेहता
मेदिनीनगर. जनता के घर में ढिबरी व विधायक जलाये बिजली के तहत तरहसी में जल्द ही मोरचा महापंचायत का आयोजन करेगा. जिसमें विधानसभा क्षेत्र से लाखों की संख्या में लोग भाग लेंगे. यह बातें झारखंड संघर्ष मोरचा के सुप्रीमो डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वे बगला गांव में लोगों को संबोधित कर रहे थे. डॉ […]
मेदिनीनगर. जनता के घर में ढिबरी व विधायक जलाये बिजली के तहत तरहसी में जल्द ही मोरचा महापंचायत का आयोजन करेगा. जिसमें विधानसभा क्षेत्र से लाखों की संख्या में लोग भाग लेंगे. यह बातें झारखंड संघर्ष मोरचा के सुप्रीमो डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वे बगला गांव में लोगों को संबोधित कर रहे थे. डॉ मेहता ने कहा कि पांकी के जनप्रतिनिधि कहते हैं कि क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है, लेकिन प्रखंड में तीन गांव को छोड़ किसी गांव में बिजली नहीं है. अगर अन्य प्रखंडों की बात करें, तो वह भी नहीं है. इसलिए जनता की मांग पर मोरचा इस कार्यक्रम का आयोजन करेगा. बैठक की अध्यक्षता नागेंद्र भुइयां व संचालन ललन भुइयां ने की. बैठक में ओंकारनाथ जायसवाल, सुरेंद्र कुमार भुइयां, डॉ संजय कुमार सिंह, संतु सिंह, मिथिलेश सिंह, राधिका भुइयां, भागीरथी भुइयां, सीताराम भुइयां, जगरनाथ भुइयां, बैजनाथ भुइयां, नंदू भुइयां, दिलीप भुइयां, मानरिक भुइयां के अलावा कई महिला-पुरुष उपस्थित थे.