अगलगी से एक लाख का नुकसान
पड़वा(पलामू). पड़वा थाना क्षेत्र के रामदीन महतो व नंदलाल महतो के घर में आग लग जाने से करीब एक लाख का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार दीपावली की शाम में दिया जला कर टीवी के पास रख दिया था. दीया से आग लग गया. देखते-देखते आग पूरे घर में फैल गया. घर के सदस्यों […]
पड़वा(पलामू). पड़वा थाना क्षेत्र के रामदीन महतो व नंदलाल महतो के घर में आग लग जाने से करीब एक लाख का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार दीपावली की शाम में दिया जला कर टीवी के पास रख दिया था. दीया से आग लग गया. देखते-देखते आग पूरे घर में फैल गया. घर के सदस्यों द्वारा शोर मचाये जाने के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. उधर झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजभूषण मेहता ने अंचलाधिकारी से आपदा प्रबंधन के तहत सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.