नावाडीह में लगा डाइर जतरा
फोटो :- खलारी. नावाडीह में सोहराई पर्व के अवसर पर डाइर जतरा का आयोजन किया गया. जतरा का उदघाटन विस्थापित प्रभावित बेरोजगार कल्याण संघ के अध्यक्ष अशोक राम व रंथू उरांव ने किया. इस दौरान पारंपरिक मिठाई, ईख, खिलौने व सौंदर्य प्रसाधन के सामानों की खूब बिक्री हुई. जतरा में लोगों के मनोरंजन के लिए […]
फोटो :- खलारी. नावाडीह में सोहराई पर्व के अवसर पर डाइर जतरा का आयोजन किया गया. जतरा का उदघाटन विस्थापित प्रभावित बेरोजगार कल्याण संघ के अध्यक्ष अशोक राम व रंथू उरांव ने किया. इस दौरान पारंपरिक मिठाई, ईख, खिलौने व सौंदर्य प्रसाधन के सामानों की खूब बिक्री हुई. जतरा में लोगों के मनोरंजन के लिए नागपुरी ऑरकेस्ट्रा का भी आयोजन किया गया. देर शाम तक जतरा में लोगों की भीड़ लगी रही. आयोजन को सफल बनाने में पिंकू गंझू, विष्णु गंझू, मिथुन गंझू, शिवनारायण लोहरा व विनोद मुंडा ने सहयोग किया.