हाथी प्रभावितों को मिला मुआवजा
फोटो – 2 – राहे प्रखंड के सोमवारी देवी को मुआवजा का चेक देते सुदेष सोनाहातू. विधायक सुदेश कुमार महतो ने शुक्रवार को राहे प्रखंड के होटलो, आम्बाझारिया व नावाडीह पंचायत में हाथियों से प्रभावित लोगों के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया. विधायक ने हाथियों द्वारा फसल व मकान को पहुंचाये गये नुकसान का […]
फोटो – 2 – राहे प्रखंड के सोमवारी देवी को मुआवजा का चेक देते सुदेष सोनाहातू. विधायक सुदेश कुमार महतो ने शुक्रवार को राहे प्रखंड के होटलो, आम्बाझारिया व नावाडीह पंचायत में हाथियों से प्रभावित लोगों के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया. विधायक ने हाथियों द्वारा फसल व मकान को पहुंचाये गये नुकसान का शीघ्र मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. फरवरी से जून तक राहे प्रखंड में हाथी से प्रभावित लोगों की सूची तैयार कर वन विभाग मुआवजा देगा. इस दौरान विधायक ने सुअरमारा गांव निवासी सोमवारी देवी को पचास हजार का चेक दिया. इसके अलावे कई अन्य किसानों के बीच भी मुआवजा राशि का वितरण किया गया. मौके पर वनपाल अशोक कुमार, वनपाल नवल पासवान, पार्टी उपाध्यक्ष जयपाल सिंह, सचिव सुनील सिंह, संतोष महतो, अजय महतो आदि उपस्थित थे.