डीजीपी को स्वांस लेने में दिक्कत, आर्किड में भरती
संवाददाता, रांचीडीजीपी राजीव कुमार को स्वांस लेने में दिक्कत की शिकायत पर 23 अक्तूबर को उन्हें ऑर्किड अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने उन्हें आइसीयू में रखा है. ऑर्किड मेें इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ हर्ष कुमार की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक डीजीपी सांस लेने में दिक्कत और सीना […]
संवाददाता, रांचीडीजीपी राजीव कुमार को स्वांस लेने में दिक्कत की शिकायत पर 23 अक्तूबर को उन्हें ऑर्किड अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने उन्हें आइसीयू में रखा है. ऑर्किड मेें इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ हर्ष कुमार की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक डीजीपी सांस लेने में दिक्कत और सीना भारी होने की समस्या बता रहे हैं. उनकी शिकायत के आधार पर चिकित्सकों ने उनके हर्ट की जांच की है. उनका इसीजी, इको एवं लीपिड प्रोफाइल की जांच की गयी है. चिकित्सकों ने तय किया था कि साइनस की समस्या दूर करने के लिए 24 अक्तूबर को उनके नाक का ऑपरेशन किया जायेगा, लेकिन ब्लड जांच में पतला होने के कारण ऑपरेशन को टाल दिया गया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि ऑपरेशन के दौरान व बाद में उन्हें अधिक परेशानी हो सकती है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक डीजीपी को पहले से हर्ट की समस्या है. इसलिए वह खून को पतला रखने के लिए दवा लेते थे. जानकारी के मुताबिक 23 अक्तूबर को दिन के 12 बजे वह घर से निकल रहे थे, तभी उन्हें स्वांस लेने में परेशानी होने लगी थी.