हिनू में मां लक्ष्मी को 56 भोग लगा
फोटो : सुनीलरांची. हिनू स्थित इंदिरा पैलेस में लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया. सत्य भारती युवक संघ श्री लक्ष्मी पूजा समिति की ओर से इस वर्ष थाइलैंड के बौद्ध मंदिर का प्रारूप तैयार किया गया है. बच्चों के कार्टून कैरेक्टर व पर्यावरण बचाने का संदेश दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र है. अध्यक्ष प्रवीण […]
फोटो : सुनीलरांची. हिनू स्थित इंदिरा पैलेस में लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया. सत्य भारती युवक संघ श्री लक्ष्मी पूजा समिति की ओर से इस वर्ष थाइलैंड के बौद्ध मंदिर का प्रारूप तैयार किया गया है. बच्चों के कार्टून कैरेक्टर व पर्यावरण बचाने का संदेश दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र है. अध्यक्ष प्रवीण मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को अन्नकूट के अवसर पर 56 प्रकार के भोग लगाया गया. साथ ही 2001 लीटर दूध से बने खीर वितरित किया गया. 26 को माता का जागरण होगा.