कनाडा में फायरिंग का आइएस कनेक्शन?
ओटावा. कनाडा के ओटावा में बुधवार को संसद सहित तीन जगहों पर हुई गोलीबारी के लिए प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने आइएसआइएस से प्रभावित आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, उन्होंने ये साफ नहीं किया कि संसद पर हमले के पीछे मकसद क्या था. तीन जगह हुई गोलीबारी की घटनाओं में एक सैनिक की मौत हो […]
ओटावा. कनाडा के ओटावा में बुधवार को संसद सहित तीन जगहों पर हुई गोलीबारी के लिए प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने आइएसआइएस से प्रभावित आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, उन्होंने ये साफ नहीं किया कि संसद पर हमले के पीछे मकसद क्या था. तीन जगह हुई गोलीबारी की घटनाओं में एक सैनिक की मौत हो गयी, जबकि एक जख्मी हो गया. सुरक्षा गार्डों ने हमलावर को भी मार गिराया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर की पहचान 32 वर्षीय माइकल जोसेफ हॉल के तौर पर हुई है. इसने इसलाम कबूला था और अपना नाम बदल कर माइकल जेहाफ बिबेयु कर लिया था.भारत ने की निंदाउधर, नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के संसद परिसर में हुए हमले पर आक्र ोश जताते हुए इसकी निंदा की. उन्होंने कहा कि कनाडा भारत के सबसे मजबूत भागीदारों में से एक है. आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय सहयोग की जरूरत पर बल दिया.अमेरिकी दूतावास बंद इस फायरिंग के बाद ओटावा स्थित अमेरिकी दूतावास को बंद कर दिया गया है. हमलावर का एक और साथी होने का संदेह है, जो भागने में कामयाब रहा. इससे पहले मंगलवार को एक इसलाम अपना चुके एक युवक ने क्यूबेक में कार से टक्कर मार कर दो पुलिसवालों को घायल कर दिया था. बाद में उनमें से एक की मौत हो गयी. उसे भी आतंकी समझ कर मार गिराया गया था. उसके बाद कनाडा में अलर्ट का स्तर निचले से मध्यम कर दिया गया था.