पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया

एजेंसियां, जम्मूपाकिस्तानी रेंजरों ने गुरुवार की रात जम्मू में सीमा चौकियों पर गोलीबारी की, लेकिन भारतीय बलों ने संयम का प्रदर्शन किया और जवाबी कार्रवाई नहीं की. दीपावली के पूरे दिन पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू-कश्मीर के साम्बा, कठुआ और जम्मू जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी अग्रिम सीमा चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:02 PM

एजेंसियां, जम्मूपाकिस्तानी रेंजरों ने गुरुवार की रात जम्मू में सीमा चौकियों पर गोलीबारी की, लेकिन भारतीय बलों ने संयम का प्रदर्शन किया और जवाबी कार्रवाई नहीं की. दीपावली के पूरे दिन पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू-कश्मीर के साम्बा, कठुआ और जम्मू जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी अग्रिम सीमा चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की. गोलीबारी रात 8:10 बजे तक चली. पाकिस्तान ने कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया.बीएसएफ के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि सीमा पर गोलीबारी का मकसद बीएसएफ को उकसाना था. पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर और साम्बा जिले के रामगढ़ सेक्टर में दो अग्रिम सीमा चौकियों पर गोलीबारी की. संषर्घविराम के उल्लंघन की पिछली घटना जम्मू जिले के परगवाल सेक्टर में घटी थी. इसके 72 घंटे बाद संघर्षविराम का फिर से उल्लंघन हुआ है.अक्तूबर में पड़ोसी देश की ओर से संघर्षविराम के उल्लंघन की शुरुआत के बाद से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. 13 सुरक्षाकर्मियों समेत 200 से अधिक लोग घायल हुुए हैं. गोलीबारी के कारण सीमा क्षेत्रों के 113 गांवों से 30 हजार लोगों को घर छोड़ कर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version