नयी दिल्ली. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी ‘एक रैंक एक पेंशन’ के बारे में की गयी टिप्पणी को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह यूपीए द्वारा उठाये गये कदमों का श्रेय ले रहे हैं. कांग्रेस महासचिव ने ट्वीटर पर अपनी टिप्पणी में कहा कि दूसरे लोगों ने जो काम किया है उसके श्रेय को हथियाने के लिए वह पूरे श्रेय के हकदार हैं. सिंह ने कहा कि रक्षाकर्मियों के लिए ‘एक रैंक एक पेंशन’ का निर्णय दो साल पहले यूपीए सरकार द्वारा लिया गया था. बजट में धन मुहैया कराया गया और वह इसका श्रेय ले रह हैं. प्रधानमंत्री ने गुरुवार को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए सियाचिन का औचक दौरा किया और देश की सुरक्षा में सशस्त्र बलों की भूमिका की सराहना की. मोदी नेे कहा, ‘वन रैंक वन पेंशन के बिना कितने दशक बीत गये. यह मेरे भाग्य में था कि वन रैंक वन पेंशन का काम पूरा हुआ तथा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के लिए तैयारियां की जा रही हैं. इस पर हम गर्व कर सकते हैं. सरकार इस काम को लेकर प्रतिबद्ध है.’
दिग्गी ने 'एक रैंक एक पेंशन' पर मोदी पर साधा निशाना
नयी दिल्ली. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी ‘एक रैंक एक पेंशन’ के बारे में की गयी टिप्पणी को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह यूपीए द्वारा उठाये गये कदमों का श्रेय ले रहे हैं. कांग्रेस महासचिव ने ट्वीटर पर अपनी टिप्पणी में कहा कि दूसरे लोगों ने जो […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है