अफगानिस्तान में उग्रवादी हमले में पांच मरे
काबुल. अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगहार में बंदूकधारियों ने एक कार पर गोलीबारी की जिससे पांच व्यक्ति मारे गये और दो घायल हो गये. प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता हजरत हुसैन मशराकीवल ने बताया कि सुबह करीब छह बजे एक कार खोगयानी जिले से जा रही थी, जिस पर उग्रवादियों ने हमला किया. पुलिस घटना की […]
काबुल. अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगहार में बंदूकधारियों ने एक कार पर गोलीबारी की जिससे पांच व्यक्ति मारे गये और दो घायल हो गये. प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता हजरत हुसैन मशराकीवल ने बताया कि सुबह करीब छह बजे एक कार खोगयानी जिले से जा रही थी, जिस पर उग्रवादियों ने हमला किया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. उग्रवादी शब्द अक्सर तालिबान के लिए उपयोग किया जाता है. नांगहार प्रांत की सीमा पाकिस्तान से मिलती है. समझा जाता है कि यही तालिबान उग्रवादियों के नेतृत्व का गढ़ है.