इंफोसिस मामले की जांच करनेवाले सम्मानित
वाशिंगटन. इंफोसिस के खिलाफ वीजा धोखाधड़ी मामले की सफलतापूर्वक जांच करनेवाले अमेरिकी अभियोजक शैमॉयल टी शिपशैंडलर को घरेलू सुरक्षा मंत्री जे चार्ल्स जॉन्सन ने सम्मानित किया. मुकदमे की वजह से इंफोसिस को 3.4 करोड़ डॉलर का जुर्माना देना पड़ा था. जॉन्सन ने वाशिंगटन में 21 अक्तूबर को शिपशैंडलर को सराहनीय सेवा पुरस्कार (रजत पदक) से […]
वाशिंगटन. इंफोसिस के खिलाफ वीजा धोखाधड़ी मामले की सफलतापूर्वक जांच करनेवाले अमेरिकी अभियोजक शैमॉयल टी शिपशैंडलर को घरेलू सुरक्षा मंत्री जे चार्ल्स जॉन्सन ने सम्मानित किया. मुकदमे की वजह से इंफोसिस को 3.4 करोड़ डॉलर का जुर्माना देना पड़ा था. जॉन्सन ने वाशिंगटन में 21 अक्तूबर को शिपशैंडलर को सराहनीय सेवा पुरस्कार (रजत पदक) से सम्मानित किया. घरेलू सुरक्षा मंत्री द्वारा सेवा के लिए दिया जानेवाला सर्वोच्च पुरस्कार है.