profilePicture

आदित्य बिड़ला ग्रुप का द अफ्रीकी फर्म से करार

जोहानिसबर्ग. आदित्य बिड़ला समूह ने देश के स्वास्थ्य बीमा बाजार में उतरने के लिए दक्षिण अफ्रीकी बीमा कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम बनाने की घोषणा शुक्रवार को की. समूह की वित्तीय सेवा इकाई ने इसके लिए एमएमआइ होल्डिंग्स लिमिटेड के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं. प्रस्तावित संयुक्त उद्यम में दक्षिण अफ्रीकी कंपनी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:02 PM

जोहानिसबर्ग. आदित्य बिड़ला समूह ने देश के स्वास्थ्य बीमा बाजार में उतरने के लिए दक्षिण अफ्रीकी बीमा कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम बनाने की घोषणा शुक्रवार को की. समूह की वित्तीय सेवा इकाई ने इसके लिए एमएमआइ होल्डिंग्स लिमिटेड के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं. प्रस्तावित संयुक्त उद्यम में दक्षिण अफ्रीकी कंपनी की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत होगी, जिसे बढ़ा कर 49 प्रतिशत किया जा सकेगा. एमएमआइ का कहना है कि इस बारे में नियामकीय तथा अन्य मंजूरियां ली जानी हैं. एमएमआइ के सीइओ निकोलस क्रूगर ने कहा कि कंपनी शुरू में भारत के बड़े शहरों में दो करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. एमएमआइ अपनी अंतरराष्ट्रीय वृद्धि रणनीति के लिए भारत को महत्वपूर्ण बाजार मानती है. एमएमआइ भारतीय बाजार में उतरनेवाली दक्षिण अफ्रीका की तीसरी कंपनी है.

Next Article

Exit mobile version