बैंकों में रिक्त पदों को भरने के लिए पीएम को पत्र
वडोदरा. बैंक कर्मचारियों के निकाय एआइबीइए ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में रिक्त पड़े चेयरमैन एवं सीएमडी के पदों को भरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कदम उठाने की शुक्रवार गुजारिश की. ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआइबीइए) के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने […]
वडोदरा. बैंक कर्मचारियों के निकाय एआइबीइए ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में रिक्त पड़े चेयरमैन एवं सीएमडी के पदों को भरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कदम उठाने की शुक्रवार गुजारिश की. ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआइबीइए) के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा कि जहां सरकारी बैंकों को हर तबके के लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य हासिल करने के लिए कमर कसनी है. हम पाते हैं कि कई बैंक मुखिया विहीन हैं. पत्र में कहा गया है कि यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सिंडिकेट बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में चेयरमैन व प्रबंध निदेशक का पद रिक्त है.