22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मान की कीमत पर शांति नहीं

आइटीबीपी का स्थापना दिवस. गृह मंत्री बोले, सेना किसी भी चुनौती के लिए तैयारचीन से लगी सीमा पर 54 चौकियां और 175 करोड़ रुपये के ढांचागत पैकेज की घोषणाइंटो…गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत विश्व के सभी देशों के साथ शांति चाहता है, लेकिन सम्मान की कीमत पर नहीं. पिछले एक हफ्ते से […]

आइटीबीपी का स्थापना दिवस. गृह मंत्री बोले, सेना किसी भी चुनौती के लिए तैयारचीन से लगी सीमा पर 54 चौकियां और 175 करोड़ रुपये के ढांचागत पैकेज की घोषणाइंटो…गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत विश्व के सभी देशों के साथ शांति चाहता है, लेकिन सम्मान की कीमत पर नहीं. पिछले एक हफ्ते से पाकिस्तान द्वारा किये जा रहे सीजफायर उल्लंघन पर कहा, ‘पाकिस्तान को सीमा चौकियों और नागरिक क्षेत्रों पर फायरिंग बंद करनी चाहिए. पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन और चीन की ओर से सीमा विवाद पैदा किये जाने पर ‘हम आहत और क्रोधित’ महसूस करते हैं.’इधर, दिवाली की रात एक बार फिर से पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया. वहीं, पाक ने सीजफायर उल्लंघन का भारत पर आरोप लगाते हुए पाकिस्तान नेशन एसेंबली में भारत के खिलाफ निंदा प्रस्ताप पारित किया. उधर, लॉर्ड स्वराज पॉल ने ब्रिटेन सेे कहा है कि उसे कश्मीर जैसे विषयों पर भारत को सीख देने का सिलसिला खत्म करना चाहिए.एजेंसियां, ग्रेटर नोएडासीमावर्ती क्षेत्रों में विकास कार्यों पर चीन की आपत्तियों की परवाह किये बिना सरकार ने शुक्रवार को 54 नयीं सीमा चौकियां बनाने और अरुणाचल प्रदेश में सीमा के निकट ढांचागत निर्माण के लिए 175 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की. ये सभी चौकियां अरुणाचल प्रदेश में बनायी जायेंगी, जहां वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अभी चौकियों के बीच काफी फासला है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत चीन के साथ बातचीत के जरिये सीमा संबंधी सभी विवादों को सुलझाना चाहता है, लेकिन असम्मान नहीं, बल्कि सम्मान के साथ. कहा कि आज सीमा के बारे में, चाहे वह पाकिस्तान से लगती सीमा हो चीन से, पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने और चीन की ओर से घुसपैठ की खबरों से मुझे दुख होता है और चोट पहुंचती है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) के 53वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह उन्होंने यह बात कही. सिंह ने कहा कि सरकार आइटीबीपी की उसे पूरी तरह उसकी हवाई प्रणाली उपलब्ध कराने की मांग पर भी विचार कर रही है. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया है कि भारत अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण रिश्ते चाहता है. हमारे प्रधानमंत्री ने चीन के राष्ट्रपति से कहा है कि यदि कोई विवाद है, तो हमें वार्ता करनी चाहिए. ज्ञात हो कि यह बल लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश के साथ लगी 3488 किमी सीमा की निगरानी करता है.गोलीबारी बंद करे पाकिस्तानगृहमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने दीपावली से एक दिन पहले भी जम्मू और कश्मीर की सीमा से लगे नागरिक इलाकों पर गोलीबारी की. पाकिस्तान ने दीपावली की पूर्व संध्या पर भी नागरिकों पर फायरिंग की और त्योहार तक का सम्मान नहीं किया. पाकिस्तान को इससे बचना चाहिए. मैं पाकिस्तान से कहना चाहता हूं कि वह संघर्षविराम का लगातार उल्लंघन बंद करे. सिंह ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान को यह मालूम होना चाहिए कि सीमा की निगरानी कर रहे हमारे सशस्त्र बल किसी भी दु:साहस का उपयुक्त जवाब देने में सक्षम हैं. कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने के प्रयास में इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठाने के पाकिस्तान के हाल के कदम को अस्वीकार करते हुए सिंह ने कहा कि इस मामले से जुड़े सभी विषय द्विपक्षीय वार्ता से ही सुलझाए जा सकते हैं. पाकिस्तान ने प्रणब, मोदी को दीपावली पर मिठाई भेजी भारत और पाकिस्तान के संबंधों में कड़वाहट के बावजूद पाकिस्तान ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीपावली की मिठाई भेजी है. पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित और उनकी पत्नी की ओर से मिठाई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी भेजी गयी है. बासित ने मिठाई के डिब्बे मोदी के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ ही राष्ट्रपति और विदेश मंत्री को भी भेजे हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि यह ‘पहल’ उच्चायोग स्तर पर की गयी है.चार जगह ही स्वीकारी दिवाली की मिठाई दीपावली पर पाक रेंजर्स नेेे चौदह में से मात्र चार स्थानों पर ही दिवाली की मिठाई स्वीकार की. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सरहद पर खूबसूरत दीप मालाएं सजा कर दीपावली का त्यौहार मनाया. पाकिस्तानी सैनिकों ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन जम्मू. पाकिस्तानी रेंजरों ने गुरुवार रात जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर और साम्बा जिले के रामगढ़ सेक्टर में दो अग्रिम सीमा चौकियों पर गोलीबारी की, लेकिन भारतीय बलों ने संयम का प्रदर्शन किया और जवाबी कार्रवाई नहीं की. गोलीबारी रात 8:10 बजे तक चली. पाक ने कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया. बीएसएफ के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि सीमा पर गोलीबारी का मकसद बीएसएफ को उकसाना था. पाकिस्तान नेशनल असेंबली में भारत के खिलाफ निंदा प्रस्तावइसलामाबाद. सीजफायर उल्लंघन पर उल्टा चोर कोतवाल को डांटेवाली कहावत की तर्ज पर पाक संसद ने भारत के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है. यह प्रस्ताव प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने पेश किया. निंदा प्रस्ताव में भारत को सीजफायर का जिम्मेदार ठहराते हुए भारत को चेतावनी भी दी गयी है. कहा गया है की पाक की अंदरुनी परेशानियों का फायदा उठाने की भूल ना करे भारत. भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु हथियारों से लैस देश हैं. उन्हें उसी तरह जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए. प्रस्ताव में सरकार से अपील की गयी है कि भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता पर आगे बढ़ने के साथ-साथ इस मुद्दे को यूएन में और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष उठा कर उनसे कश्मीर विवाद के हल का अनुरोध करना चाहिए, जो कश्मीरियों की आकांक्षाओं के अनुरूप हो. इधर, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की सेना सभी प्रकार के हमलों का जवाब देने में सक्षम है. भारत को न दें संकीर्ण और गलत सलाह : पॉललंदन. प्रवासी भारतीय उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने ब्रिटेन से कहा है कि उसे भारत को मानवाधिकार, भ्रष्टाचार तथा कश्मीर जैसे विषयों पर सीख देने का सिलसिला खत्म करना चाहिए, क्योंकि ये अक्सर रूखी व आधी-अधूरी जानकारी पर आधारित होती हैं. उनका सुझाव है कि ब्रिटेन को इसके बजाय ऐसी बातों को बदलना चाहिए, जो भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर धीरे-धीरे बुरा असर डाल रही हैं. ब्रिटिश सरकार के भारत में आम चुनाव के नतीजे पर आकलन को लेकर उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स में चर्चा में भाग लेते हुए पॉल ने कहा कि भारत में मानवाधिकार के उल्लंघन के मामले हैं, लेकिन उसकी जांच स्वतंत्र न्यायिक तरीके से होती है. उसके परिणाम को अनिवार्य रूप से बेहद गंभीरता से लिया जाता है. लेकिन बार-बार भारत पर गलत तरीके से आरोप लगाये जाते हैं और इन परिस्थितियों को लेकर भारत की उदासीनता की बात कही जाती है. भ्रष्टाचार पर कहा, ‘यह गंभीर मामला है, लेकिन मोदी सरकार ने पूरी ताकत के साथ इस पर अंकुश लगाने की दिशा में कदम उठाया. कश्मीर मामले में पॉल ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें