साइट फाइव में जागरण पर झूमे भक्त
फोटो संजीव सर देंगेरांची. जय माता दी…जय माता दी…जयकारे के साथ शुक्रवार को एचइसी के साइट फाइव का मैदान गुंजायमान रहा. नवयुवक काली पूजा समिति साइट फाइव धुर्वा की ओर से आयोजित काली पूजा में भक्तों के लिए जागरण का आयोजन किया गया. जमशेदपुर से आये कलाकारों ने मां के गीत पेश किये. जागरण की […]
फोटो संजीव सर देंगेरांची. जय माता दी…जय माता दी…जयकारे के साथ शुक्रवार को एचइसी के साइट फाइव का मैदान गुंजायमान रहा. नवयुवक काली पूजा समिति साइट फाइव धुर्वा की ओर से आयोजित काली पूजा में भक्तों के लिए जागरण का आयोजन किया गया. जमशेदपुर से आये कलाकारों ने मां के गीत पेश किये. जागरण की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई. इसके बाद मां के लिए कई गीत पेश किये गये. कलाकारों ने प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी…, लहर लहर लहरायी रे मां की चुनरिया… जैसे गीतों पर भक्तों को खूब झूमाया. देर रात तक बच्चे बुजुर्ग भक्त मां के भजन पर झूमते रहे. अंत में जागरण की टीम ने छठ के गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. इसके पहले दीपावली की रात पंडाल का उद्घाटन हुआ और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना हुई. शुक्रवार सुबह खिचड़ी भोग का वितरण किया गया. शाम में खीर का भोग बांटा गया. अध्यक्ष नितेश सिंह ने बताया कि मां काली की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को पूजा अर्चना के बाद संध्या चार बजे किया जायेगा. इस अवसर पर मनीष सिंह, अंकित सिंह, रवि कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, टिंकू, सौरभ, गौरव, राजा, आनंद आदि मौजूद थे.